जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में काफी तेज गति से कोरोना वायरस फैल रहा है. यहां पर अब संक्रमितों की संख्या 600 पार कर चुकी है. वहीं, इस संक्रमण का फैलाव कम से कम हो इसे लेकर जिला प्रशासन कारगार कदम उठा रहा है.
जमशेदपुर में प्रशासन ने बरती सख्ती, कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करना 6 दुकानों पर पड़ा भारी
जमशेदपुर में प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाली 6 दुकानों को सील कर दिया है. दरअसल, जिले में बढ़ती संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर प्रशासन अब सख्ती बरत रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः रिम्स ओपीडी अगले आदेश तक बंद, सिर्फ इमरजेंसी में होगा मरीजों का इलाज
इसी क्रम में आज राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी स्टाफ के मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 6 दुकानों को सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने धालभूमगढ़ अनुमंडल क्षेत्र में की है. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद की ओर से कदमा/सोनारी में 3, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने 2, जेएनएसी पदाधिकारी ने 1 दुकान को सील करने की कार्रवाई की है.