जमशेदपुर: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सर्विलांस टीम के सदस्यों सहित इंसिडेंट कमांडर की बैठक संपन्न हुई. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अन्य राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले सभी लोगों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें. विशेषकर रेड जोन से आने वाले लोगों का सैंपल कलेक्शन आवश्यक है. सैंपल कलेक्शन के पश्चात रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्य और अन्य जिलों से आने वाले लोगों को चिन्हित करने के पश्चात उनके आस-पड़ोस में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, जिससे सामाजिक रूप से उस व्यक्ति पर क्वॉरेंटाइन में रहने का दबाव बन सके और मानसिक रूप से तैयार रहे. उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले चेकनाका से समन्वय स्थापित कर सूचना प्राप्त करने और उसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29
उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर और सर्विलांस टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में किसी भी माध्यम से अन्य राज्य और जिले से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करना सुनिश्चित करें. वहीं, उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को फिजिकल डिस्टेंस के साथ ही अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखते हुए अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य के निर्वहन करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी सहित सभी इंसिडेंट कमांडर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.