जमशेदपुर: एसीबी को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है. शहर के मानगो नगर निगम में पदस्थापित इंजीनियर रौशन रंजन को एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ACB के हत्थे चढ़ा नगर निगम का इंजीनियर, नक्शा पास करने के लिए ले रहे थे रिश्वत
करप्शन के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है, ताजा मामला जमशेदपुर नगर निगम का है. जहां रिश्वत लेते रंगे हाथों इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं घर की तलाशी के दौरान 1.5 लाख कैश भी जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार मानगो नगर निगम में नक्शा पास कराने के बदले वहां अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पैसे की मांग की जाती है. जवाहर नगर निवासी मोहम्मद जमालुद्दीन का नक्शा पास कराने के लिए रौशन कुमार ने इसके एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने के बदले में इनका कागजात ऐसे ही रखा हुआ था.
इस तरह की शिकायक पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मजिस्ट्रेट के सामने पैसे लेते हुए इंजीनियर रौशन कुमार को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान इनके घर की छानबीन करने के बाद वहां से डेढ़ लख रुपये कैश बरामद किए गए हैं.