जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने बच्चे को निसंतान दंपत्ति के हाथों में सौंप दिया. लेकिन 5 दिन बाद ही उस मां की ममता जाग गई और बच्चे को वापस मांगने लगी.
मां ने अपने बच्चे को निसंतान दंपत्ति को किया दान, 5 दिन बाद जागी ममता, जानिए फिर क्या हुआ - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर में उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकुसाई मे रहने वाली सोनी देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के माता-पिता ने अपने बच्चे को किसी तरह के कागजात बनवाए बिना ही एक निःसंतान दंपत्ति को दान दिया था, लेकिन 5 दिनों बाद मां ने दान दिए बच्चे को वापस मांग लिया.
उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकुसाई मे रहने वाली सोनी देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के माता-पिता ने अपने बच्चे को किसी तरह के कागजात बनवाए बिना ही एक निःसंतान दंपत्ति को सौंप दिया.
लेकिन 5 दिन बाद सोनी देवी की ममता जागी और वह अपने बच्चे को वापस करने की मांग करने लगी. लेकिन दंपत्ति ने बच्चा देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया जहां बच्चे की मां ने दान दिए बच्चों को वापस करने की मांग की. थाने में हंगामा होने के बाद बाल कल्याण समिति ने स्थानीय थाने को बच्चा उसकी मां को सौंपने का आदेश दिया. जिसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया.