झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धोनी के बाद झारखंड की इस शख्सियत की बनेगी बायोपिक फिल्म, बॉलीवुड की टॉप हीरोइन निभाएंगी किरदार - padma shri awardJamuna Tudu

जमशेदपुर की लेडी टार्जन जमुना टुडू पर बायोपिक बनाने के लिए फिल्म के डायरेक्ट, प्रोडयूसर और राइटर जमुना टुडू से मिलने पहुंचे. फिल्म पर जमुना टुडु ने अपनी सहमती दे दी है. फिल्म में बालीवुड की टॉप अभिनेत्री जमुना का किरदार करेगी.

जमुना टुडू की जीवनी पर बनेगी फिल्म

By

Published : Aug 1, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 3:07 PM IST

जमशेदपुर/बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की मुटुरखाम गांव में रहने वाली पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू की जीवनी पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म बनाने को लेकर 'ए विलेज टॉकीज प्रोडक्शन' कंपनी के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर चिलुकुरी प्रसाद और फिल्म राइटर धमेंद्र बाघेल ने चाकुलिया पहुंच कर जमुना से मुलाकात की.

देखें परी खबर

जमुना टुडु ने फिल्म को लेकर अपनी सहमती दे दी है. उन्होंने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस दौरान फिल्म के राइटर धमेंद्र बाघेल ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल जंगल बचाओ अभियान के लिए जमुना टुडू की अहम भूमिका रही है और इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है.

बॉलिवुड अभिनेत्री निभाएगी जमुना टुडू का रोल
फिल्म राइटर ने कहा कि जमुना की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी और उसकी शूटिंग झारखंड से ही शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमुना टुडु का रोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री करेंगी.

ये भी पढे़ं-मॉब लिचिंग के विरोध के बहाने हिंसा, कांग्रेस नेता समेत 8 नामजद को पुलिस ने भेजा नोटिस

पद्मश्री से सम्मानित हैं जमुना टुडू

जमुना टुडू जंगल बचाओ अभियान के लिए 1998 से ग्रामीण क्षेत्र में जानी जाती हैं. जो लेडी टार्जन की नाम से भी परिचित हैं. जंगल बचाने के क्षेत्र में जमुना टुडू द्वारा किये गए प्रयास से उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इस साल राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details