झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः विदेश से लौटे लोगों की पहचान में जुटा प्रशसान, शहरी क्षेत्रों में 90 प्रतिशत पूरा हुआ सर्वे का काम - 90% survey completed in urban areas

जमशेदपुर में डीसी कोरोना संक्रमण के खिलाफ उच्च स्तर पर कार्य कर रहे हैं. डीसी ने बीएलओ को विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वालों का सर्वे करने का कार्य सौंपा था. जिसे रविवार तक 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया.

90% survey completed in urban areas
शहरी क्षेत्रों में 90 प्रतिशत पूरा किया सर्वे

By

Published : Apr 20, 2020, 9:46 AM IST

Updated : May 24, 2020, 6:26 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के किए जा रहे कार्यों का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समीक्षा किया. जिले में अन्य राज्यों और विदेशों से आए लोगों के सर्वे का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य उक्त लोगों से संबंधित संपूर्ण जानकारी एकत्रित करना है जिसकी समीक्षा के उपरांत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशासन रणनीति बना सके.

इसी क्रम में शहरी क्षेत्रों में अब तक 90% डोर टू डोर सर्वे का कार्य संपादित हो गया है, शेष 10% जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रहे बीएलओ को संबोधित करते हुए उनी हौसला अफजाई की. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के दृष्टिकोण से डोर टू डोर सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस सर्वे के माध्यम से यह जानकारी एकत्रित की जा सकेगी कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लॉकडाउन से पहले और लॉकडाउन के दौरान कितने लोग अन्य राज्यों और विदेशों से आए हैं.

ये भी पढ़ें-कोटा में फंसे बच्चों पर ट्वीट कर फंसे! हेमंत, बीजेपी ने कहा- यूपी सरकार ने भेजी थी बस केंद्र ने नहीं

उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत माइकल जॉन बालिका विद्यालय, गुरु नानक उच्च विद्यालय और भारत सेवाश्रम सोनारी में सर्वे का कार्य कर रहे बीएलओ के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : May 24, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details