जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों में प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर चलाये गए जागरूकता अभियान का सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहा है. जिले में मंगलवार को 7 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया, जिससे प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या 128 तक पहुंच गई है.
जमशेदपुर: 7 लोगों ने किया प्लाज्मा डोनेट, कुल संख्या पहुंची 128 - जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी
जमशेदपुर में मंगलवार को 7 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया, जिससे प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या 128 तक पहुंच गई है. सभी प्लाज्मा डोनेट करने वालों को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित
प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर स्मिता नगेसिया ने बताया कि रेड क्रॉस की नियमित रक्तदाता अदिती झा ने मंगलवार को पहला प्लाज्मा डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेट करने वालों में दिलीप चौधरी, अंकुश कुमार, रंजीत भट्टाचार्य, अदिति झा, एसके इस्माइल, एसके महाराणा और विवेक कुमार शामिल हैं. सभी प्लाज्मा डोनेट करने वालों को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर स्मिता नगेसिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय कुमार सिंह और अन्य उपस्थित रहे.