झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में छिनतई गिरोह का पर्दाफाश, 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे - एंटी क्राइम चेकिंग

जमशेदपुर पुलिस ने छिनतई गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस ने चार युवकों को बिना कागजात के बाइक के साथ पकड़ा और जांच के दौरान उनके पास से छह मोबाइल भी मिले. उन्हीं की निशानदेही पर दो और युवकों को पकड़ा गया. इनके पास से 10 मोबाइल, नौ हजार नगद और चोरी की तीन बाइक बरामद किए गए हैं.

6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2019, 10:38 PM IST

जमशेदपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह में दो जिला के अपराधियों द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया जाता था.

6 अपराधी गिरफ्तार

मोबाइल, बाइक और नगद बरामद
जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई के 10 मोबाइल, नौ हजार नगद और चोरी की तीन बाइक बरामद किए गए हैं.

एंटी क्राइम चेकिंग
बता दें कि जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई की घटना लागातार बढ़ती जा रही थी, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. छिनतई गिरोह की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया था. इस दौरान एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस ने चार युवकों को बिना कागजात के बाइक के साथ पकड़ा और जांच के दौरान उनके पास से छह मोबाइल भी मिले.

पूछताछ के दौरान खुलासा
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि छह मोबाइल चोरी के हैं. जिसे बिस्टुपुर वोल्टास चौक के पास खड़े एक युवक को देना है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर वोल्टास चौक के पास खड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर के युवक की बैंगलोर में हत्या, रूममेट तो नहीं कातिल!

छह सदस्यों का गिरोह
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां जिले के रहने वाले हैं. कुल छह सदस्यों के इस गिरोह द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details