जमशेदपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह में दो जिला के अपराधियों द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया जाता था.
मोबाइल, बाइक और नगद बरामद
जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई के 10 मोबाइल, नौ हजार नगद और चोरी की तीन बाइक बरामद किए गए हैं.
एंटी क्राइम चेकिंग
बता दें कि जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई की घटना लागातार बढ़ती जा रही थी, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. छिनतई गिरोह की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया था. इस दौरान एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस ने चार युवकों को बिना कागजात के बाइक के साथ पकड़ा और जांच के दौरान उनके पास से छह मोबाइल भी मिले.