जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने आईपीएल के नाम पर सट्टा खेला रहे 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नगद के अलावे सट्टा खेलने के लिए नंबर लिखा कॉपी भी बरामद किया गया है.
टीम गठित कर छापेमारी
इस सबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के चुनाशाह बाबा मजार स्थित कन्हैया प्रसाद के कार्यलय में आईपीएल के नाम पर सट्टा खेला जा रहा है. उसके बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां बिष्टुपुर पुलिस ने सट्टेबाजों को मैच के दौरान सट्टा लगाते रंगेहाथ दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद से मिलने वालों की मांगी सूची, रिम्स को कहा- स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पेश करें
भेजा गया जेल
पुलिस ने इनके पास से सात हजार नगद और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए कन्हैया प्रसाद इसका संचालक है और इसी मामले में दो से तीन बार जेल जा चुका है. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पकड़े गए अन्य लोगो में राजा खान, धर्मेंद्र यादव, पवन कुमार चौधरी, जाहिद हुसैन, मोहम्मद सरफराज जुआ खेलवाने वालों में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.