झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी - motorcycle theft incident

जमशेदपुर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने चार चोरी की बाइक के साथ पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है. शहर के मानगो, आजादनगर, उलीडीह और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी.

ETV Bharat
चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2021, 7:46 PM IST

जमशेदपुर: शहर के मानगो पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर पांच बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चार चोरी की बाइक भी बराबद की है. इस चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में हाइवे पर लूट, व्यवसायी से लूटे लगभग 11 लाख रुपये


डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि पिछले चार दिनों से मानगो, आजादनगर, उलीडीह और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी. लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में खौफ था. 23 अगस्त को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से भी एक और बाइक की चोरी हुई थी. इलाके में बढ़ते चोरी की घटना को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए आजाद नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी के मोटरसाइकिल सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में आकाश सिरिका, संदीप कुमार उर्फ पोचु, राजा सुडी, बंशीधर शाडिल और रोहित प्रसाद उर्फ सिटू शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बाइक चोरी करने के बाद वो ओने पौने दामों से बाइक को बेच देते थे. डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह के और भी सदस्य हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details