झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रक चोरी कर उसके पुर्जे पश्चिम बंगाल में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार - etv bharat jharkhand

जमशेदपुर में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रक चोरी कर उसके पुर्जे पश्चिम बंगाल में बेचता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इसमें पुलिस ने चार सदस्य को गिरफ्तार किया.

4 चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2019, 8:53 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र की चौठिया गांव में ट्रक चोरी कर उसके पुर्जे पश्चिम बंगाल में बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत का वोट फॉर नेशन मुहिम, अधिवक्ताओं ने कहा- वोट हमारा अधिकार है

इस मामले में घाटशिला एसडीपीओ रणबीर सिंह ने बताया कि चाकुलिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. चौठिया गांव के पास जंगल में अज्ञात व्यक्ति गैस कटर से ट्रक के पुर्जे काट रहा है. इस आधार पर चाकुलिया थाना प्रभारी अजय कुमार और अशोक कुमार पासवान ने कार्रवाई की.

पुलिस को देख गिरोह के लोगों ने भागने का प्रयास किया. जिसमें चार सदस्य मो अहमद खान उर्फ राजा, श्रीकांत दीगर, अजय सोरेन, चन्द्र शेखर जाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरोह ने टाटा 407 ट्रक का कटा हुआ इंजन, 8 जीडी, पांच आक्सीजन सिलेंडर, दो सोल्डिंग मशीन होल्डर, एक एलपीजी गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details