जमशेदपुर: सरायकेला जिले के चांडिल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है.
सरायकेला में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, 16 घायल - एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
शादी की खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई जब सरायकेला के चांडिल के पास एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हैं.
यह हादसा सुबह 3 बजे नरगाडीह में टाटा मैजिक वैन के अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से हुआ है. जिसमें दो महिला समेत एक बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सभी गई पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत बामंडीह गांव से शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद सरायकेला लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को तुरंत जमशेदपुर के एमजीएम पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है.