झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने के दिए गए निर्देश - जमशेदपुर की खबर

जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देश की पहली बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हॉस्टल को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.

By

Published : Jan 6, 2022, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: पूरे जिले के साथ देश की पहली बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. यहां एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से रेंडम आरटीपीसीआर जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी मरीजों को रखा गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का कहर, राजस्व को लेकर सरकार की बढ़ी चिंता

100 से अधिक लोगों का रिपोर्ट पेंडिंग

बता दें कि अभी भी 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का रिपोर्ट आना बाकी है. एमडीपी रेसिडेंस एरिया में रखे गए सभी संक्रमितों को डॉक्टरी सुविधा मुहैया करायी जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना के साथ ही उनकी ऑनलाइन काउंसिलिंग भी की जा रही है. इसके साथ ही एमडीपी रेसिडेंस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और उसमें किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

संक्रमितों में है माइल्ड लक्षण

एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जो भी विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें माइल्ड सिम्टम दिखे हैं. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कैंपस में पूर्व में ही ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. साथ ही एक्सएलआरआइ हॉस्टल को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क लगाने को कहा गया है. ताकि कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्होंने किसी कारण से दोनों डोज वैक्सीन नहीं ली है, इस प्रकार के लोगों के लिए कैंपस में ही वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details