झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू, 218 लोगों को बस से किया गया रवाना

जमशेदपुर में चिन्हित स्थानों पर पैदल और साइकिल से चल रहे मजदूरों के लिए निशुल्क दाल-भात केंद्र खोले गए हैं. वहीं, प्रवासी मजदूरों को गृह जिलों में भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

Workers sent home from Jamshedpur
जमशेदपुर से मजदूरों को भेजा गया घर

By

Published : May 19, 2020, 3:37 PM IST

जमशेदपुर: जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में पैदल चलते प्रवासियों को राहत मिलना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने प्रवासियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उनके गृह जिलों तक भेजने की सकारात्मक पहल की है.

देर रात बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के 218 लोगों को बस में बैठाकर उनके गृह जिला रवाना किया गया. वहीं, प्रवासियों मजदूरों में हजारीबाग, देवघर, गोड्डा, बोकारो, गुमला, चाईबासा, रांची, धनबाद, गढ़वा, पलामू और डालटनगंज के लोग शामिल थे.

वहीं, पोटका प्रखंड से छत्तीसगढ़ के 325 प्रवासी अपने गृह राज्य भेजे गए हैं. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर कई स्थानों पर पैदल और साइकिल से प्रवेश करने वाले मजदूरों के लिए निशुल्क दाल-भात केंद्र की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने चिन्हित की चेकपोस्ट के लिए स्थाई रूप से बसें उपलब्ध कराई हैं, जिससे प्रवासियों को उनके गृह जिले या राज्य तक पहुंचाने में कोई समस्या न आए.

ये भी पढ़े- जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' को लेकर अलर्ट जारी

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी नगर निकाय पदाधिकारियों को प्रवासियों को राहत पहुंचाने के लिए चेक नाका में पानी की व्यवस्था करने और रास्ते में पड़ने वाले सभी चापाकाल की मरम्मत के खास निर्देश भी दिए हैं. राज्य सरकार की पहल पर प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने की मुहिम की प्रवासियों ने सराहना करते हुए राज्य सरकार और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details