जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलेनियम पार्क के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर के सौ से अधिक पुड़िया बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं: ड्रग पेडलरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला के आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर जमशेदपुर में बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी करना शुरू किया. इसी दौरान टेल्को क्षेत्र के मिलिनीयम पार्क के पास पार्किंग में दो संदिग्ध युवक नजर आए. जिसे पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास सौ से अधिक ब्राउन शुगर का पुड़िया बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से दो मोबाइल और 3500 रुपये भी बरामद किए हैं.
13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की सरायकेला जिला का आदित्यपुर का रहने वाला सहजाद अली ब्राउन शुगर लाकर टेल्को खडंगाझाड कार्तिक नगर के रहने वाले निखिल बारी को देता था. वह कई महीनों से यह काम कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ कोवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के 13 पुड़िया के साथ गुलजार अहमद को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: पाकुड़ में फल-फूल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच को किया गिरफ्तार