झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला से 17 और बहारागोड़ा सीट से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया - assembly elections 2019

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घाटशिला में सभा करके बीजेपी के उम्मीदवार लखन मार्डी और बहारागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी के साथ नामांकन स्थल पर भी शामिल रहे.

घाटशिला विधानसभा से 17 और बहारागोड़ा विधानसभा से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

By

Published : Nov 19, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 1:53 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का नामांकन सोमवार को खत्म हो गया. घाटशिला विधानसभा और बहारागोड़ा विधानसभा के उम्मीदवार अपने-अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन करने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास घाटशिला में सभा करके बीजेपी के उम्मीदवार लखन मार्डी और बहारागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी के साथ नामांकन स्थल पर भी शामिल रहे.

घाटशिला विधानसभा से कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
घाटशिला विधानसभा के उम्मीदवार

  • रामदास सोरेन, (झामुमो ) महागठबंधन उम्मीदवार
  • लखन मार्डी, भाजपा उम्मीदवार
  • कन्हाई मुर्मू, सीपीआई उम्मीदवार
  • डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, आजसू
  • डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, झाविमो
  • डॉ अमित कुमार सिंह, जदयू
  • आनंद हेंब्रम, भारतीय आजाद सेना
  • सुभाष सामंत, आप
  • जुगल सिंह, शिवसेना
  • सूर्य सिंह बेसरा, JPP
  • जुझार सोरेन, झारखंड पार्टी (नरेन)
  • विजय सरदार,एसयूसीआई
  • बहादुर सोरेन, निर्दलीय
  • जयपाल सोरेन ,निर्दलीय
  • विश्वनाथ सिंह ,निर्दलीय
  • सुनील मुर्मू ,निर्दलीय
  • लखीपदो सिंह, निर्दलीय

घाटशिला विधानसभा सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन, भाजपा के लखन मार्डी, आजसू के प्रदीप कुमार बलमुचू और झाविमो की डॉ सुनीता सोरेन के बीच चौतरफा संघर्ष होने की संभावना जताई जा रही है.
बहरागोड़ा विधानसभा सीट से 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

  • कुणाल षाड़ंगी, भाजपा
  • समीर महंती (झामुमो) महागठबंधन
  • अंबिका बनर्जी, बीएसपी
  • सपन कुमार महतो, सीपीएम
  • शेख अकबरुद्दीन, झारखंड पार्टी(नरेन)
  • दुर्गा प्रसाद हंसदा, जेपीपी
  • कुलविंदर सिंह, टीएमसी
  • आशा रानी पाल, एसयूसीआई
  • कृष्णा चंद्र जाना, अमरा बंगाली पार्टी
  • हरमोहन महतो, झाविमो
  • सनत कुमार महतो ,सीपीआई
  • अजय कुमार मिश्रा, निर्दलीय
  • विश्वजीत सरकार, निर्दलीय
  • विराम सिंह टोपनो ,निर्दलीय
  • दुर्गापदो घोष, निर्दलीय
  • बाढ़ा मुर्मू ,निर्दलीय
  • लुगू राम मुर्मू ,निर्दलीय
  • कृतिवास मंडल, निर्दलीय
  • साधन नायक, निर्दलीय

बहारागोड़ा विधानसभा में सीधी टक्कर भाजपा के कुणाल षाड़ंगी और झामुमो के समीर महंती के बीच होगी.

इन विधानसभा क्षेत्रों में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी, जबकि 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे. इन सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होना है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details