झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने हजारीबाग में स्कूटी को ठेले पर लादकर जताया विरोध - बढ़ती महंगाई

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को खिलाफ हजारीबाग युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को ठेले पर लादकर विरोध दर्ज किया.

rising prices of petrol and diesel
rising prices of petrol and diesel

By

Published : Mar 25, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 9:27 PM IST

हजारीबाग: पेट्रोल डीजल की कीमत के बढ़ोतरी के विरोध में हजारीबाग युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज किया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को ठेले पर लादकर शहर में घुमाया और बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल की कीमत पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. इस दौरान कार्यकर्ता विभिन्न पेट्रोल पंप पर भी गए और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है. जिस कारण मूल्य वृद्धि हो रहा है.

हजारीबाग में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूटी को ठेले पर लादकर शहर में घुमाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से अन्य सामानों के कीमत पर भी असर पड़ रहा है. जिसके कारण गरीबों का जीना दूभर हो रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पेट्रोल डीजल की कीमत के खिलाफ झारखंड महिला कांग्रेस का आंदोलन, 26 मार्च को पूरे राज्य में होगा प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार बनी थी तो उन्होंने विभिन्न मंचों से कहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए कि नहीं, महंगाई कम हुई कि नहीं, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है. महंगाई अपने चरम सीमा पर है और पेट्रोल खरीदना गरीबों के बस की बात नहीं रही गई है. युवा कांग्रेस ने हजारीबाग में त्राहिमाम रैली निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की.

Last Updated : Mar 25, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details