झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए हजारीबाग के युवा और बच्चों की अनोखी पहल - जवान

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए हजारीबाग का युवा वर्ग सामने आ रहा है. युवाओं ने पिछले 10 दिनों से विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस पेंटिंग को बेचा भी जाएगा और उससे जो पैसे जमा होंगे वो शहीद के परिजनों को सहायता के लिए दिए जाएंगे.

पेंटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Mar 4, 2019, 5:21 AM IST

हजारीबाग: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए युवा वर्ग सामने आ रहा है. युवाओं ने पिछले 10 दिनों से विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. उस पेंटिंग को एग्जीबिशन के माध्यम से आम जनता को बेचा भी गया. बेचे गए पेंटिंग से जो पैसा आएगा वह पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दी जाएगी.

पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मदद

शहीदों के परिजनों को मदद करने के लिए पेंटिंग
हजारीबाग में शहीद के परिजनों के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी सामने आ रहे हैं. दरअसल यह छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपनी कलाकृति को कागज पर उतार कर शहीदों के परिजनों को मदद करने के लिए पेंटिंग बनाई है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: खनन विभाग का ईंट भट्ठे में छापेमारी, बिना NOC के चल रहा था भट्ठा

शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद

इस कार्यक्रम में करीब दो हजार छात्रों ने अपनी कला को कागज पर उतारने की कोशिश की. जिनमें 29 बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अन्य छात्रों को सर्टिफिकेट देकर उनके उत्साह को बढ़ाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलवामा में हुए शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details