हजारीबाग: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए युवा वर्ग सामने आ रहा है. युवाओं ने पिछले 10 दिनों से विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. उस पेंटिंग को एग्जीबिशन के माध्यम से आम जनता को बेचा भी गया. बेचे गए पेंटिंग से जो पैसा आएगा वह पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दी जाएगी.
शहीदों के परिजनों को मदद करने के लिए पेंटिंग
हजारीबाग में शहीद के परिजनों के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी सामने आ रहे हैं. दरअसल यह छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपनी कलाकृति को कागज पर उतार कर शहीदों के परिजनों को मदद करने के लिए पेंटिंग बनाई है.