हजारीबागः पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर समाज का हर एक तबका योग कर यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि योग से लोग निरोग हो सकते हैं. ऐसे में हजारीबाग के कदमा के रहने वाले एक परिवार के सभी सदस्यों जल योग किया. योग दिवस के अवसर पर जल योग कर लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि योग करें तंदुरुस्त रहें सुखी रहें.
हजारीबाग में योग प्रेमियों ने किया जल योग, लोगों को योग से स्वस्थ रहने का दिया संदेश
हजारीबाग के कदमा के रहने वाले एक परिवार के सभी सदस्य जल योगा करने में निपुण है. जिन्होंने योग दिवस के अवसर पर जल योगा कर लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि योग करें तंदुरुस्त रहें सुखी रहें. योग के माध्यम से शरीर मन और मस्तिष्क पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है. ऐसे में योग के जरिए सिर्फ बीमारी का ही निदान नहीं होता, बल्कि मानसिक रूप से भी लोग स्वस्थ हो रहते हैं.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः कोरोना काल में ऑनलाइन करें योग, बढ़ेगी इम्युनिटी रहेंगे स्वस्थ्य
इनके पिता ने इन्हें ट्रेनिंग दी है. जो कहते हैं कि स्विमिंग, साइकिलिंग और हॉर्स राइडिंग सबसे अच्छा व्यायाम है. ऐसे में हम लोग जल के अंदर योग करते हैं और स्विमिंग भी. ताकि शरीर को स्वस्थ रखा जा सके, लेकिन वे यह भी कहते हैं कि जिस व्यक्ति ने ट्रेनिंग ली हो वो ही जल योग करें. जल में योग नहीं करते हैं तो घर में योग अवश्य करें, ताकि आपका शरीर मन और दिमाग तंदुरुस्त रहे. योग भारत की सभ्यता और संस्कृति का भी परिचायक है. आज पूरा विश्व यह मानता है कि योग से लोग निरोग रह सकते हैं. ऐसे में अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानकारी विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने की जिम्मेवारी हमारी है.