झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में सेवा देने वाले कर्मियों की सेवा समाप्त, कर्मियों ने अनुबंध बढ़ाने की लगाई गुहार

हजारीबाग के सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोविड-19 महामारी के दौरान अनुबंध में रखे गए कई कर्मियों को अब सेवानिवृत्त करने का आदेश निर्गत किया गया है. ऐसे में सेवा देने वाले कर्मियों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उनका अनुबंध बढ़ाया जाए. ताकि वे अपनी सेवा भी दे सकें और उनका घर भी चल सके.

corona period workers pleaded to extend the contract
हजारीबाग सदर हॉस्पिटल

By

Published : Oct 31, 2020, 7:19 PM IST

हजारीबागः कोविड-19 संक्रमण के दौरान कई ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने अपनी सेवा दी है. हजारीबाग सदर हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से लोगों की बहाली की गई थी, जिसमें एनएचएम, कंप्यूटर ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन के कर्मी भी शामिल हैं. अब असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है और कहा है कि उनकी सेवा समाप्त हो गई है.

ये भी पढ़ें-बोकारोः रोजाना सिर्फ 100 ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड बन रहे, नई व्यवस्था की खामियां भी रूला रहीं

ऐसे में सेवा देने वाले कर्मियों ने डीसी से गुहार लगाया है कि उनका अनुबंध बढ़ाया जाए ताकि वह सेवा भी दे सकें और उनका घर भी चल सके. उनका कहना है कि कोरोना काल में रोजगार की स्थिति भी नहीं है. ऐसे में वे भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे. इसे देखते अनुबंध बढ़ाने की गुहार लगाई है. लैब टेक्नीशियन 8, एनएचएम 5 और कई कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना काल में सेवा दिया है. अब उन्होंने अपनी गुहार डीसी से भी लगाई है. देखने वाली बात होगी डीसी इनके गुहार पर क्या फैसला लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details