बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरही थाना के रानीचुआं गांव में सरकारी चापाकल पर पानी लेने के मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान सिकंदर तुरी की पत्नी फूलमती देवी के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पानी लेने के विवाद में महिला की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
हजारीबाग में पानी को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि वे जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:DC की फर्जी व्हाट्सएप आईडी से ठगी की कोशिश, नैंसी सहाय ने लोगों को किया सावधान
जानकारी अनुसार, मारपीट की घटना शुक्रवार देर रात हुई है. रात में उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि रानीचुआ तुरी टोला में एक सरकारी चापाकल है, जिसपर गांव के ही जागेश्वर तुरी कब्जा जमाए रखना चाहता है. इसी विवाद को लेकर यह घटना घटने की बात कही जा रही है. पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.