हजारीबाग: झारखंड में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है. हजारीबाग में भी बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले में लगातार हो रही बारिश से शायद ही ऐसा कोई इलाका बचा होगा, जहां जलजमाव (Water Logging) की समस्या नहीं हो. कई इलाके में पानी भर जाने से लोग जहां-तहां शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं:हजारीबागः बारिश के पानी से ओवरफ्लो हुआ झील, मछली पकड़ने वाले लोगों का लगा जमघट
जिले में जलस्रोत के आसपास अतिक्रमण एक बड़ी समस्या रही है. कई बार न्यायपालिका सरकार और जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है और जलस्रोत के आसपास अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश भी दिया है. उसके बावजूद इलाके को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है. जलस्त्रोत के पास अतिक्रमण होने के कारण ही आज हजारीबाग में जगह-जगह जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. कई इलाके में जहां जलस्रोत है, वहां पानी भर गया, क्योंकि वहां पानी निकलने का रास्ता ही नहीं है. चाहे वह सदर अंचल का सारले का हो या फिर कोनार नदी का इलाका.
कोनार नदी का विकराल रूप
सारले इलाके की स्थिति सबसे खराब है, जहां सड़क पर लोगों के डूबने की स्थिति बन गई है. लोगों के कंधे तक पानी पहुंच गया है. कई लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया है, जिसके कारण लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. इलाके में जलजमाव से लोग खासा परेशान हैं. वहीं कुछ ऐसी ही स्थिति हजारीबाग के कोनार पुल के आसपास देखने को मिल रही है. कोनार नदी, जो नाले के रूप में बदल गई है. वह उफान पर है. श्मशान घाट भी पानी में डूब चुका है. कोनार नदी का विकराल रूप से स्थिति काफी भयावह हो गई है.