हजारीबागः चरही थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपने साहस से बड़ी घटना घटने से बचा लिया. दरअसल बुधवार देर रात चरही थाना क्षेत्र में ग्रामीण और जेपीसी के उग्रवादियों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उग्रवादियों को खदेड़ दिया और एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
हजारीबाग में ग्रामीणों ने उग्रवादियों को खदेड़ा, एक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
हजारीबाग में ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया. ग्रामीणों ने उग्रवादियों से लोहा लेते हुए न सिर्फ उन्हें घटना को अंजाम देने से रोका, बल्कि गांव से खदेड़ते हुए उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया.
ये भी पढ़ेंःगुमला में पहले पिता ने बेटे की ली जान, फिर की खुदकुशी
हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरी के बोरवा कोचा गांव में ग्रामीण और उग्रवादियों के बीच भिड़ंत हो गई. जेपीसी के उग्रवादी बुधवार देर रात हथियार के साथ गांव में प्रवेश किए थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उसी वक्त ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. ग्रामीणों ने उग्रवादियों को घेर लिया और फिर उन लोगों से भिड़ंत हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक उग्रवादी को धर दबोचा. जबकि 5 साथी भागने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने उग्रवादियों से उनके हथियार भी छीन लिए. हथियार पुलिस को सौंप दिया.
ग्रामीणों के अनुसार उग्रवादी कोल परियोजना तापिन साउथ लोकल सेल के हाई पावर कमेटी के सदस्य रामकिशोर मुर्मू के घर घुसे थे और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जैसे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि उग्रवादी रामकिशोर मुर्मू के घर घुसे हैं, तभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर उग्रवादियों की मनसा पर पानी में फेर दिया.
पकड़े गए उग्रवादी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई है. उसके पास से देसी कट्टा के साथ अन्य हथियार भी बरामद किया गया है. सूचना है कि ग्रामीण और उग्रवादियों के बीच घंटों जमकर हाथापाई भी हुई. इस दौरान उग्रवादी खुद को असमर्थ पाकर वहां से भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने अपना काम कर दिया था. वहीं अब पूरे क्षेत्र में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और भागे गए उग्रवादियों की तलाश की जा रही है. वही घायल ग्रामीणों का इलाज हजारीबाग मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.