हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड के पंचायत डाढ़ा के बांका गांव के लोगों को शहर आने जाने के लिए कोई संसाधन नहीं था. बांका गांव की नदी पार कर ही जाने की मजबूरी थी. गांव के लोगों ने कई बार चुनाव के समय वोट मांगने आने वाले नेताओं से समस्या से रूबरू कराया. इसके अलावा प्रशासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. आए दिन आवागमन की समस्या से निजात पाने के लिए गांव में बैठक कर नदी पर पुल बनाने का निर्णय किया गया. आपस में चंदा किया ओर इस पुल को बनाया, तब गांव के लोग शहर जा पा रहे हैं. आजादी के बाद से ही इस गांव में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जहां एक ओर सरकार पुल, सड़क निर्माण को लेकर बड़ी-बड़ी बात करती है, तो दूसरी ओर जमीनी हकीकत है कि यहां के लोग हर बरसात में जान जोखिम में डालकर बांस के पुल से गांव से शहर पहुंचते हैं.
मानव विकास संस्थान से जुड़कर पुल बनाया गया
स्थानीय किसान भी कहते हैं कि उनके पास कोई संसाधन नहीं है. दो वक्त की रोटी के लिए वे मजदूरी करने शहर जाते हैं. उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इस कारण उन्होंने चचरी पुल बना लिया. पंचायत समिति सदस्य सरयू राम का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 70 किमी दूरी तय करते हैं. पुल बनाने से प्रखंड मुख्यालय की दूरी मात्र 25 किमी होगी. मानव विकास संस्थान से जुड़कर पुल को बनाया गया.