हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय(Vinoba Bhave University) अपने छात्रों को वैक्सीन(vaccine) लेने के प्रति जागरूक करने के लिए एक नया रणनीति बना रहा है. यह विचार किया जा रहा है कि वैसे छात्र जो वैक्सीन लेंगे उन्हें परीक्षा में पांच नंबर अतिरिक्त दिया जाएगा. यह पांच नंबर इंटरनल नंबर में सम्मिलित होगा.
वैक्सीन लेने वाले स्टूडेंस्ट को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, VBU बना रही रणनीति - विनोबा भावे विश्वविद्यालय
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University) अपने छात्रों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके लिए एक रणनीति बनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि वैसे छात्र जो वैक्सीन लेंगे उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त नंबर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-चौपारण थाना प्रभारी का अनूठा प्रयास, थाना आने वालों को वैक्सीनेशन के लिए दिला रहे शपथ
कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है. जितने जल्दी वैक्सीन का कार्य पूरा होगा हमारा समाज सुरक्षित होगा. ऐसे में युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय(Vinoba Bhave University) आने वाले समय में पांच नंबर वैसे छात्रों को देगा जो वैक्सीन लेंगे. इस बात को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. रणनीति बनाने के बाद यह बात काउंसिल में रखी जाएगी. काउंसिल से पास होने के बाद इसे लागू किया जाएगा.