हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सांझा घाटी के पास एनएच 2 पर देवघर से पूजा कर वापस लौटने के क्रम मे एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना में अन्य 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय और पुलिस के सहयोग से चौपारण सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक की स्तिथि गंभीर बताकर उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. कार सवार सभी लोग वाराणसी निवासी बताए जा रहे हैं.
इस संबंध मे घायलों ने बताया की शनिवार को देवघर से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर घर वापस जाने के लिए निकले थे. घटनास्थल पर गाड़ी तेज गति में थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई . इस घटना मे अजीत सिंह और बिट्टू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.