हजारीबाग: चौपारण प्रखंड की चतरा रोड में विधायक आवास के सामने संचालित बुलेट के शोरूम से बीती रात चोर 2 बुलेट सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. एक बुलेट मुनअम पब्लिक स्कूल रोड से पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद की है. इसको लेकर शोरूम संचालक शेखर कुमार, सिन्दुर (हजारीबाग) ने थाने में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में विटामिन सी वाले फलों की कीमत में भारी उछाल, 10 रुपए में मिल रहा एक नींबू
आवेदन में लिखा है कि रॉयल इनफील्ड (बुलेट) शोरूम से 7 मई की रात दो बुलेट, बाइक एसेसरीज, स्पेयर पार्ट्स और लगभग 15 हजार रुपये ताला तोड़कर चोरी किए गए हैं. चोरी हुई 2 बुलेट में 1 बुलेट मुनअम पब्लिक स्कूल रोड से पुलिस की मदद से बरामद कर ली गई है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए गोपनीय तरीके से छानबीन जारी है.
कैसे मिली बुलेट
चोरी हुई एक बुलेट मुनअम पब्लिक स्कूल रोड पर लावारिस हालत में पड़ी हुई थी. सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. एक-दूसरे से बात बढ़ते-बढ़ते बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने खबर पाते ही घटनास्थल पर पहुंच कर बुलेट को कब्जे में ले लिया. बुलेट में एक छोटा सा लाल रंग का बैग लटका हुआ था, जिसमें कई कागजात रखे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.