झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामनवमी में सुनसान पड़ा राम दरबार, हजारीबाग में रामनवमी जुलूस का 110 सालों का रहा है इतिहास - corona virus in hazaribag

हजारीबाग की पहचान रामनवमी से है. हजारीबाग में पिछले 110 साल से रामनवमी जुलूस का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस वर्ष जुलूस का आयोजन नहीं हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही पूजा कर रहे हैं.

Temple complex deserted in Ramnavami in hazaribag
रामनवमी

By

Published : Apr 2, 2020, 11:30 AM IST

हजारीबाग: जिले में रामनवमी इस बार कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो गया. इस रामनवमी में राम दरबार सुनसान रहा. नियमित पूजा पाठ करने के बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया. वहीं पुजारी राम मंदिर की बाहर से पूजा-अर्चना कर वापस घर लौट गए.

देखिए पूरी खबर

हजारीबाग की पहचान रामनवमी से है. हजारीबाग में पिछले 110 साल से रामनवमी जुलूस का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस वर्ष जुलूस का आयोजन नहीं हो रहा है. जिस मंदिर में सुबह के 5 बजे से लंबी-लंबी कतारें दिखा करती थी आज नहीं दिखी और मंदिर परिसर में सन्नाटा रहा. लोगों ने अपने घरों से ही पूजा-अर्चना की. इक्का-दुक्का लोग मंदिर पहुंचे और पूजा किया.

ये भी पढे़ं:लॉकडाउन में सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया, धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई

सुबह के 5 बजे से ही पुलिस प्रशासन की गाड़ी शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर घूमते नजर आए और लोगों से अपील करती रही कि वह घर में ही रहे और पूजा करें. अगर कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग के एसडीपीओ स्वयं माइक पर लोगों को सलाह देते हुए दिखे. वहीं, कई घरों में ही लोगों ने पूजा किया. इस दौरान हजारीबाग महावीर स्थान मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि अभी का समय काफी चुनौती भरा है. लोग घर से भी पूजा करेंगे तो वहीं पुण्य प्रताप मिलेगा जो मंदिर में आने से मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details