हजारीबाग: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह आयोजित इस मेले में जिला प्रशासन के उदासीन रवैये की वजह से रोजगार देने वाले संस्थान और छात्रों में मायूसी छाया रहा.
ये भी पढ़ें- चतरा में रोजगार मेला का आयोजन, 12 से ज्यादा कंपनियों ने लगाए स्टॉल
समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी
वर्तमान समय में जब झारखंड में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है और सीएम युवाओं को रोजगार को लेकर लगातार सलाह दे रहे हैं. तब प्रशासन के द्वारा हजारीबाग में रोजगार मेला को लेकर लापरवाही देखी गई. तय कार्यक्रम के मुताबिक मेला का उद्घाटन 11 बजे सुबह होना था लेकिन दिन के 2 बजे तक कोई भी पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचें. ऐसे में छात्रों के साथ जो संस्थान रोजगार देने के लिए मेला में आए थे उनमें मायूसी देखी गई.
मेला में पहुंची थी 12 कंपनियां
इस रोजगार मेला में देश की 12 विभिन्न कंपनियां बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए पहुंची थी. मेला में छात्र अपने पसंद के अनुसार ट्रेड का चयन करने के बाद प्रशिक्षण के लिए महानगर जाएंगे. रोजगार मेला में ओडीशा से पहुंची कंपनी ने छात्रों की कम संख्या के लिए प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि दूसरे जिलों में छात्रों का काफी अच्छा रुझान था. लेकिन यहां प्रबंधन की कमी के कारण कम संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं.