हजारीबाग: जिले में लगभग 100 छात्रों का भविष्य अधर पर लटका है. मंगलवार से 11वीं की परीक्षा होनी है, लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. जिससे छात्र हैरान और परेशान हैं. हजारीबाग के लगभग अलग-अलग कॉलेज के 100 छात्र हैं. जिनका भविष्य अधर पर अटक गया है. जिसमें 30 छात्र संत कोलंबस कॉलेज के हैं, 50 छात्र आनंदा कॉलेज के और अन्य कॉलेज के कई छात्र हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है.
एडमिट कार्ड नहीं मिला
छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन समय पर किया था, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना था. एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को एडमिट कार्ड मिलता है, लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया और ऑनलाइन फॉर्म भी भरा, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला.
कॉलेज प्रबंधन पर आरोप
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा. लेकिन मंगलवार से परीक्षा शुरू होने वाला है और एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसे में छात्र परेशान हैं और कॉलेज प्रबंधन के पास भी गए लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं दी गई.