झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः मनचलों ने छात्रों को पीटा, अपराधियों की बढ़ रही है दहशत

हजारीबाग में मनचले और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जहां एक और सरकार महिला सुरक्षा को लेकर दावे भर रहे हैं तो दूसरी ओर छात्रा हजारीबाग में सुरक्षित नजर नहीं आ रही है ऐसा ही कुछ घटना कोर्रा थाना क्षेत्र के चूरचू रोड मे घटी है.

beaten of skills development scheme training students in hazaribag
छात्र-छात्रा

By

Published : Dec 26, 2020, 3:23 PM IST

हजारीबाग: जिले में दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे एक छात्रा और छात्र के साथ मारपीट और छिनतई की घटना घटी है. दरअसल दोनों छात्र गोड्डा जिला से हजारीबाग आ रहे थे. हजारीबाग से उन्हें गुजरात नौकरी के लिए जाना था. जैसे ही छात्र कॉलेज मोड़ के पास उतरे और अपने ट्रेनिंग सेंटर के लिए बढ़े रास्ते में ही 8 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे, कपड़ा, आधार कार्ड समेत सर्टिफिकेट छीन लिए.

देखें पूरी खबर

घटना सुबह के 3:30 बजे के आसपास की है. ब्यूटी कुमारी और प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी लड़के नशे में थे और उनके पास से कुल मिलाकर 7,500 रुपये था. बस से उतरने के बाद दोनों सेंटर जा रहे थे और रास्ते में ही यह घटना घटी है.

उन्होंने इस बाबत झारखंड सरकार के मंत्री से गुहार लगाई है. छीने हुए सर्टिफिकेट वापस दिलाएं. ऐसे में मंत्री ने हजारीबाग एसपी से टेलीफोन पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई करने की बात कही है. 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े-हजारीबाग से 33 बच्चों को रोजगार के लिए भेजा गया गुजरात, 5 महीने तक दी गई है ट्रेनिंग

घटना के बाद दोनों छात्र काफी परेशान हैं क्योंकि उनके पास अब न ही कपड़ा है और न ही पैसे. ऐसे में उन्हें नौकरी के लिए गुजरात भी जाना है. ऐसी स्थिति में सेंटर का कहना है कि हरसंभव हम मदद भी करेंगे. घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details