झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: फिलेटली दिवस पर छात्रा ने लगाई डाक टिकट की प्रदर्शनी, कहा- हर टिकट का होता है इतिहास

हजारीबाग की छात्रा गुनगुन पिछले 7 साल से डाक टिकट का संग्रह कर रही हैं. आज उसके पास हजारों डाक टिकट हैं, जो अलग-अलग देश की हैं. वहीं, कुछ अति दुर्लभ डाक टिकट भी इनके खजाने में शामिल हैं.

student-displayed-postage-stamp-on-filmplay-day-in-hazaribag
छात्रा ने लगाई डाक टिकट की प्रदर्शनी

By

Published : Oct 14, 2020, 3:11 PM IST

हजारीबाग:आज पूरे देश में डाक विभाग फिलेटली दिवस मना रहा है. इस दौरान डाक टिकट संग्रह करने वाले प्रदर्शनी लगा रहे हैं. हजारीबाग की छात्रा टिकट जमा करने की शौकीन है. उसके पास हजारों देश-विदेश के टिकट और आजादी के वक्त के पोस्टकार्ड हैं. इन्होंने फिलेटली दिवस के अवसर पर अपना संग्रह आम लोगों के सामने प्रदर्शित किया.

देखें पूरी खबर
विश्व में डाक टिकटों का महत्व

डाक टिकट न केवल डाक के आने-जाने के लिए आवश्यक रहे हैं, बल्कि कई लोगों के लिए यह संग्रह के भी माध्यम रहे हैं. हजारीबाग की छात्रा गुनगुन पिछले 7 साल से डाक टिकट का संग्रह कर रही हैं. आज उसके पास हजारों डाक टिकट हैं, जो अलग-अलग देश की हैं. वहीं, कुछ अति दुर्लभ डाक टिकट भी इनके खजाने में शामिल हैं. आज फिलेटली दिवस डाक विभाग मना रहा है. इस अवसर पर गुनगुन ने ऑफिस परिसर में ही डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई. जहां आम लोग पहुंचकर उनके संग्रह को देख रहे हैं और उसे प्रोत्साहित भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में भारी बारिश- 13 की मौत, कई इलाके जलमग्न


छात्रा कहती है कि यह सिर्फ शौक नहीं है बल्कि इसके पीछे जानकारी भी समायी हुई है. हर टिकट का अपना इतिहास होता है. जब कोई व्यक्ति टिकट को संग्रह करता है, तो वह अपने इतिहास को भी जानता है. इसे देखते हुए मैंने इसे अपनी हॉबी बनाया.

वहीं, हजारीबाग मंडल में सेवा देने वाले कर्मी भी कहते हैं कि टिकट संग्रह करना एक तरह की दीवानगी है. यह सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि इसके पीछे का इतिहास भी है. हजारीबाग में कई लोग डाक टिकट संग्रह करने के शौकीन हैं. यह शौक कई लोगों को जानकारी भी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details