हजारीबाग:आज पूरे देश में डाक विभाग फिलेटली दिवस मना रहा है. इस दौरान डाक टिकट संग्रह करने वाले प्रदर्शनी लगा रहे हैं. हजारीबाग की छात्रा टिकट जमा करने की शौकीन है. उसके पास हजारों देश-विदेश के टिकट और आजादी के वक्त के पोस्टकार्ड हैं. इन्होंने फिलेटली दिवस के अवसर पर अपना संग्रह आम लोगों के सामने प्रदर्शित किया.
डाक टिकट न केवल डाक के आने-जाने के लिए आवश्यक रहे हैं, बल्कि कई लोगों के लिए यह संग्रह के भी माध्यम रहे हैं. हजारीबाग की छात्रा गुनगुन पिछले 7 साल से डाक टिकट का संग्रह कर रही हैं. आज उसके पास हजारों डाक टिकट हैं, जो अलग-अलग देश की हैं. वहीं, कुछ अति दुर्लभ डाक टिकट भी इनके खजाने में शामिल हैं. आज फिलेटली दिवस डाक विभाग मना रहा है. इस अवसर पर गुनगुन ने ऑफिस परिसर में ही डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई. जहां आम लोग पहुंचकर उनके संग्रह को देख रहे हैं और उसे प्रोत्साहित भी कर रहे हैं.