हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के बैनर तले कौशल मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि किसी भी युवक-युवती को रोजगार पाने के लिए उसके अंदर हुनर होना जरूरी है तभी किसी भी कंपनी में रोजगार मिल सकता है.
वहीं जेएसएलपीएस कौशल विभाग के डीएम शिवकुमार रमन ने बताया कि परिवार को सही से भरण-पोषण के लिए स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत है. इसके लिए सरकार के दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं. इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से रोजगार के बारे में दिखाया गया. मेला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पंजीकृत 16 कंपनियों ने स्टाल लगाकर युवक युवतियों को पंजीकृत करते हुए प्रशिक्षण के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी.