हजारीबाग: तीन दिनों तक चलने वाले रामनवमी के मद्देनजर 5000 से अधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. लगभग 200 सीसीटीवी जुलूस मार्ग में लगाए गए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम होने का दावा किया है.
व्यापक इंतजाम
मेघा भरद्वाज आईएस बनने के बाद पहली बार हजारीबाग में रामनवमी पर्व में अपनी सेवा दे रही हैं. ऐसे में उनका कहना है कि बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है. आम जनता के साथ कैसे तालुकात बढ़ाया जाए इसकी भी सीख हजारीबाग से मिल रही है. क्योंकि हजारीबाग की रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में विशेष रूप से चर्चा का विषय रहता है.