हजारीबागः होली रंगो का त्योहार है, जिसमें हर कोई पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाता है. लेकिन इस बार होली कि मस्ती को कोरोना ने अपनी आगोश में ले लिया है. इस कारण इस बार होली का रंग फीका रहेगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने हजारीबाग में धारा 144 लगा दिया है और कड़े नियम होली के मद्देनजर जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें-होली मिलन समारोह में दिखी बच्चों की मस्ती, माता-पिता भी जमकर थिरके
होली मस्ती, उमंग, खुशहाली का पर्व है लेकिन इस बार कोरोना के कारण इसपर ग्रहण लग गया है. जिला प्रशासन ने हजारीबाग और बरही अनुमंडल क्षेत्र में 28 मार्च सुबह 6:00 बजे से से 30 मार्च सुबह 6:00 बजे तक धारा 144 लागू कर दिया है, इस कारण अब होली की मस्ती वह नहीं दिखेगी जिसके लिए होली जानी जाती है. प्रशासन का कहना है कि होली पर्व के अवसर पर आमजन एक दूसरे को अबीर, रंग, पानी फेंक कर, गले मिलकर होली की बधाई देते हैं जिससे कोविड-19 के संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ जाती है. इस बाबत विधि व्यवस्था को देखते हुए धारा 144 लगा दिया गया है.
कोरोना के नियमों का पालन कराएगी पुलिस
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि कोरोना के नियमों का पालन जिला पुलिस कराएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि होली शांति से अपने घर में मनाए. ऐसा ना हो कि संक्रमण के कारण होली खराब हो जाए. इस कारण व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था तोड़ने वालों की खैर नहीं होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मुख्यालय से मांगा गया है जो हजारीबाग आ चुकी है. यही नहीं सोशल साइट्स पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार
वहीं, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने होली की शुभकामनाएं दी है और कहा कि पहले टीका लगाएं फिर होली मनाएं, क्योंकि लोग जब तक इस संक्रमण से मुक्त नहीं होंगे तो उसका दुष्प्रभाव पर्व और त्योहार पर पड़ेता रहेगा. इसलिए होली घर पर मनाएं और सामाजिक दूरी बनाकर रखें. पर्व सामाजिक दूरी कम करने का एक बहुत बड़ा साधन है लेकिन वर्तमान समय में सामाजिक दूरी ही हमारा बचाव है. ऐसे में होली अवश्य मनाएं लेकिन सावधानी बरतते हुए.