झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर अधिकतर अधिकारी मोबाइल पर दिखे व्यस्त

हजारीबाग में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया.  इस दौरान अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन ने लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में अधिकतर मामले वृद्धा-विधवा पेंशन, पीएम आवास सहित कृषि से जुड़े थे. हालांकि इस दौरान कई अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त दिखे.

'Sarkar Aapke Dwar' program Organized in Hazaribagh
'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम

By

Published : Jan 30, 2020, 11:07 PM IST

हजारीबागः 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के बेड़ोकला और चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इस जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा और अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-क्षत्रिय समाज को मिले मंत्रिमंडल में जगह, क्षत्रिय संगठनों ने की मांग

जनता दरबार कार्यक्रम के तहत अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन ने लोगों से कहा जो समस्या है उसे लिख कर दें. उन्होंने बताया कि सरकार ने तय किया है कि सीधा आम जनता से रूबरू होकर समस्या का निदान किया जाए. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा ने कहा कि जो व्यक्ति प्रखंड नहीं जा सकते हैं उनके लिए एक अच्छा मौका है, अपनी समस्या को रखने का. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में जितने आवेदन आएंगे उसे प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जाएगा.

कार्यक्रम में अधिकतर मामले वृद्धा, विधवा पेंशन, पीएम आवास सहित कृषि के मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि कार्यक्रम में जिले स्तर की कोई उच्च अधिकारी शामिल नहीं हुए तो वहीं, अधिकारियों ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान अधिकतर अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त दिखे. जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों की जानकारी नहीं होने की बात एक बेड़ोकला पंचायत के वार्ड सदस्य ने बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details