हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में 10 वर्षीय बच्ची की मौत किसी अन्य बीमारी से होने के बाद गांव में अफवाह फैल गई कि बच्ची की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद चिकित्सकों ने मृतका के घर जाकर उसका स्वाब सैंपल लिया, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कोरोना से नहीं हुई बच्ची की मौत
दरअसल, बच्ची अपनी नानी के घर करमा में ही रहती थी. किसी अन्य बीमारी से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में उसकी मौत को लेकर अफवाह उड़ाया जाने लगा. ग्रमीणों ने इसकी शिकायत एसडीओ कुमार ताराचंद से की. जिसके बाद एसडीओ ने इसकी सत्यता की जांच डॉ धीरज कुमार को करने का आदेश दिया.