हजारीबाग: भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान की बदहाल तस्वीर हजारीबाग के सबसे बड़े प्रखंड चौपारण की सड़कों पर साफ देखी जा सकती है. यहां पहली बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. एनएच2 के किनारे बसे शहर की पूरी सर्विस रोड नालियों में तब्दील हो चुकी है.
हजारीबाग: नालियों में तब्दील हो गई सर्विस रोड, NHAI नहीं ले रहा सुध - Hazaribagh News
हजारीबाग में नेशनल हाइवे के किनारे बारिश का पानी भर गया है. इससे स्थानीय लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नालियों में तब्दील हो गई सर्विस रोड
सर्विस रोड के किनारे खुली दुकानों में कस्टमर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है. दूसरी ओर ग्रामीण आने वाली बीमारियों से भी भयभीत हैं. जनप्रतिनिधियों की बात करें, तो सभी की नजर एनएचआई की तरफ है.
मामले में स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव का कहना है कि अधिकारियों को इस बाबत शिकायत की गी है. हालांकि अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 10:07 AM IST