हजारीबागः जिले के चौपारण थाना अंतर्गत धनुआ एनएच-2 पर एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 से अधिक लोग घायल हैं.
हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एकसाथ टकराई कई गाड़ियां, दो लोगों की हुई मौत
मौत की घाटी बनी हजारीबाग की धनुआ घाटी. भीषण सड़क हादसे में 2 की हुई मौत. एक सप्ताह में 7 लोगों की जा चुकी है जान.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. फिर पीछे से आ रहे तीन ट्रक ने एक दूसरे को धक्का मार दिया. जिसमें आपस में दो बस और चार ट्रक टकरा गए. घटना की वजह से एनएज 2 पर यातायात बाधित हो गया है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत से ड्राइवर को निकाला गया. उसकी हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मरने वाले दोनों बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर थे. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि गाड़ी रांची से बिहार भीलवाड़ा जा रही थी. वहीं एक अन्य बस पश्चिम बंगाल से बौद्ध गया टूरिस्ट को को लेकर आ रही थी. बताते चलें कि पिछले 1 सप्ताह में धनुआ घाटी में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.