झारखंड

jharkhand

रामनवमी के पहले अंतिम मंगला जुलूस में उमड़ी लोगों की भीड़, राम भक्त हनुमान के नारों से गूंजा शहर

By

Published : Apr 10, 2019, 10:06 AM IST

हजारीबाग में रामनवमी का अंतिम मंगला जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

मंगला जुलूस में उमड़ी लोगों की भीड़

हजारीबाग: रामनवमी का अंतिम मंगला जुलूस जिले में धूमधाम के साथ निकाला गया. कई अखाड़ों के जुलूस विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए मंदिर पहुंचे. जिसके बाद पूजा अर्चना की गई और जुलूस समाप्त किया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: क्या धनबाद में कांग्रेस ने बीजेपी को वॉक ओवर दे दिया!

इस दौरान लोगों की भीड़ सड़कों पर देखने को मिली. हर तरफ राम भक्त हनुमान की गूंज सुनाई देती रही. राम भक्तों ने लाठी और डंडे भी सड़कों पर भांजा तो कई लोगों ने तलवार से करतब दिखाया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर जगह अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.

वहीं, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 10:00 बजे रात तक जुलूस समाप्त कर दिया गया. समाप्त करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अखाड़े को प्रशासन ने समझा कर जुलूस समाप्त किया और डीजे बंद कराई गई.

बता दें कि आगामी 13 अप्रैल को रामनवमी है और हजारीबाग में 72 घंटे तक जुलूस सड़कों पर आएगी. इस दौरान पूरा शहर भगवा में रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details