हजारीबाग: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के चौपारण स्थित सेलहारा में राजनाथ सिंह की चुनावी रैली 23 तारीख को होनी है. इसको लेकर कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं.
हजारीबाग में 23 अप्रैल को गृह मंत्री की चुनावी रैली, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - Rajnath Singh's Election Rally
हजारीबाग में केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुट गए है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है. मंगलवार को मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.
तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
केंदीय मंत्री राजनाथ सिंह के हजारीबाग दौरे को लेकर बाजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. राजनाथ सिंह हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही जयंत सिन्हा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.
वहीं, कार्यकर्ताओं ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हजारीबाग दौरे से भाजपा को एक नई गति मिलेगी. बता दें कि आजाद भारत में हजारीबाग ही एक मात्र ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां पिता मोदी विरोधी हैं, लेकिन उनका बेट मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.