हजारीबाग: झारखंड के बड़कागांव में राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि जिनकी भी जमीन का अधिग्रहण हुआ है उसको उनके जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों और पंचायत के सहमति के बगैर किसी की जमीन सरकार नहीं लेगी.
राहुल गांधी मोदी और रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सलाना दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कितने युवाओं को रोजगार मिला ये आपलोग बताइए. उन्होंने कहा कि दुनिया में आज ये चर्चा हो रही है कि हिन्दुस्तान रेप कैपिटल बन गया है. पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो विदेशों ये चर्चा होती थी कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, उसे देख कर वे लोग भी नकल करते थे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में झारखंड के मुख्यमंत्री से भ्रष्ट व्यक्ति नहीं है. हमने छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही टाटा कंपनी से जमीन वापस लेकर किसानों को दे दी. हिंदुस्तान में ऐसा कभी भाजपा की सरकार ने नहीं किया, ये हमने करके दिखाया है.
झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को धान का मूल्य 2500 मिलेगा और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. हमारी सरकार बनते ही किसान की जमीन बिना पंचायत की अनुमति के नहीं ली जाएगी. जो भूमि अधिग्रहण बिल हम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में लाए हैं, वही झारखंड को भी देंगे.
युवाओं को नहीं मिला रोजगार सरकार बनते ही हम झारखंड के युवाओं के लिए खाली पड़ी सरकारी नौकरियों को भरेंगे और रोजगार देंगे. हमारे समय में अर्थव्यवस्था की गति तेज थी, क्योंकि हम सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं, जबकि भाजपा के नेता नफरत फैलाते हैं. लोगों को बांटते हैं और इससे देश को नुकसान हो रहा है.
ये भी पढे़ं:पलायन किए मजदूरों की घर वापसी के प्रयास, नेता और प्रत्याशी इन्हें रिझाने की कर रहे कोशिश
उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने बलात्कार किया. उस बेटी का एक्सीडेंट तक करवा दिया, लेकिन मोदी ने एक शब्द तक नहीं बोला. ये लोग ऐसे कर रहे हैं महिलाओं की रक्षा. गरीब और किसान के बिना ये देश नहीं चल सकता. ये 15-20 उद्योगपति देश को नहीं चला सकते. उद्योगपतियों की भी इस देश में जगह होनी चाहिए. मगर हमारा सवाल यही है कि उनका लाखों-करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है, तो किसान का भी होना चाहिए. हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे. अगर किसान, गरीब, आदिवासी अपनी आवाज उठाते हैं, तो उनको गोली मार दी जाती है. इससे प्रगति नहीं होगी.