झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, लॉकडाउन के बाद लगाएंगे चौपाल: रघुवर दास - हजारीबाग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में किए गए कार्यो को उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को मोदी जी ने एक-एक कर पूरा करने का काम किया है.

raghubar das said Law and order has collapsed in Jharkhand
झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है

By

Published : Jul 6, 2020, 10:08 PM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के बरसोत में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाने पहुंचे थे. उन्होंने केंद्र सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल को लोगों के बीच पम्पलेट बांट कर जानकारी दी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में किए गए कार्यो को उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को मोदी जी ने एक-एक कर पूरा करने का काम किया है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान चल रहा था. मोदी जी ने धारा 370 (35A) हटाया और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान एक विधान को लागू किया. चीन ने गलवन सिमा में घुसने का प्रयास किया. हमारे वीर सपूतों ने बदला लिया 20 जवानों ने अपनी शहादत दी उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. पीएम ने स्वयं मोर्चा संभाल कर सैनिको को हौसला बढ़ाने का काम किया.

ये भी पढ़ें-अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

रघुवर दास ने झारखंड सरकार को आड़े-हाथों लिया और कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सिदो-कन्हू के परिवार की हत्या हुई. दो दिन पूर्व बीजेपी नेता की हत्या हो गई. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बीजेपी की सरकार में उग्रवाद बिल में घुस गए थे. हेमंत सोरेन और कांग्रेस गठजोड़ की सरकार बनी और उग्रवादी सड़क पर आ गए.

रघुवर दास ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में जन-चौपाल लगा कर सरकार के गलत नीतियों का विरोध करेंगे. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव भी साथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details