बरकट्ठा, हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के बरसोत में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाने पहुंचे थे. उन्होंने केंद्र सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल को लोगों के बीच पम्पलेट बांट कर जानकारी दी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में किए गए कार्यो को उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को मोदी जी ने एक-एक कर पूरा करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान चल रहा था. मोदी जी ने धारा 370 (35A) हटाया और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान एक विधान को लागू किया. चीन ने गलवन सिमा में घुसने का प्रयास किया. हमारे वीर सपूतों ने बदला लिया 20 जवानों ने अपनी शहादत दी उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. पीएम ने स्वयं मोर्चा संभाल कर सैनिको को हौसला बढ़ाने का काम किया.