हजारीबाग: रेल सुरक्षा इन दिनों सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा में से एक है. ऐसे में यात्री जब रेल में सफर करते हैं तो कहीं न कहीं उनके मन मे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े रहते हैं. रेल आईजी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने रेल सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया है, जिसमें कई अधिकारियों की बहाली हो रही है तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोरस कमांडो कंपनी अपनी सेवा देगी.
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम, नक्सली इलाके में कोरस कमांडो देंगे अपनी सेवा - रेल सुरक्षा
हजारीबाग में रेल आईजी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने रेल सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया है, जिसमें कई अधिकारियों की बहाली हो रही है तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोरस कमांडो कंपनी अपनी सेवा देगी.
अपराधियों और नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट रेलवे हमेशा रहा है, लेकिन अब रेलवे प्रबंधन सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी कर ली है. ट्रेन में आरपीएस कमांडो अब स्क्वायड करेंगे ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या न हो. वहीं, रेलवे आने वाले समय में 250 लेडी कॉन्स्टेबल जो ट्रेनिंग पा रही हैं उनका भी सेवा लेने जा रही हैं. जो महिला सुरक्षा के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को मिली आजादी, रिहा होते ही कहा- करेंगे नई शुरुआत
इसके साथ ही साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आरपीएस के साथ कोरस कमांडो कंपनी विशेष सुरक्षा रेल यात्रियों को देंगे. इस बात की जानकारी हजारीबाग में रेल आईजी रविंदर वर्मा ने दिया है. उन्होंने कहा है कि हम लोग ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए तैयारी भी है. इसके साथ ही साथ वर्तमान समय में हम यात्रियों को बेहतर सुरक्षा भी मुहैया करा रहे हैं. पहले की तुलना में घटनाएं भी कम हो रही हैं.