हजारीबाग: जिले में पिछले 15 दिनों से पर्यटन कला संस्कृति और खेलकूद विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों को हर दिन प्रशिक्षण दिया गया. जिसका समापन हो गया.
हास्य व्यंग्य नाटक का मंचन
नाटक रूप में प्रख्यात रंगकर्मियों के कलाकारों को अभिनय की बारीकी से अवगत कराया गया. इस कार्यशाला में प्रसिद्ध कथाकार रतन वर्मा के रचित हरिश्चंद्र का पूर्णजन्म हास्य व्यंग्य नाटक का मंचन किया गया.
ये भी पढ़ें-शादी से घर लौटने पर बीजेपी नेता के उड़े होश, कैश समेत लाखों के गहने गायब
रंगमंच को प्रोत्साहित
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकार और विभिन्न संस्थान को प्रोत्साहित करना था. ताकि रंगमंच के कलाकारों को उचित मंच मिल सके और वह अपनी प्रतिभा दिखा सकें. राजधानी रांची से आए पदाधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के अंतर्गत कई कार्य किए जाते हैं, जो सांस्कृतिक संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का काम भी करती है. इसी उद्देश्य से सरकार सांस्कृतिक अनुदान योजना चला रही है. इस योजना के अंतर्गत निबंधित संस्था को अनुदान राशि दिया जाता है, ताकि वह रंगमंच को प्रोत्साहित कर सकें. इसी उद्देश्य से हजारीबाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.