हजारीबागः चौपारण थाना क्षेत्र के सिरकोनी में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए लाइन होटल के पीछे से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. इतना ही नहीं अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ स्प्रिट, विभिन्न शराब कंपनी के मोनोग्राम, शराब की बोतल के ऊपर लगने वाला होलोग्राम, कैप भी बरामद किया है. वहीं, मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त कि मानें तो जब्त अवैध शराब बिहार ले जाने की योजना बनायी जा रही थी.
हजारीबागः तीन लाख से अधिक शराब जब्त, बिहार में खपाने की थी योजना - अवैध विदेशी शराब जब्त
हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत सिरकोली में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इसे बिहार ले जाने की योजना थी.
जब्त शराब
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार
जानकारी के अनुसार यह इलाका झारखंड और बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र पर है. ऐसे में कहीं ना कहीं इस बात की भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब बिहार भेजने की तैयारी थी. बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग तीन लाख से ऊपर बतायी जा रही है.