हजारीबाग: जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब पता चला कि धीरेंद्र यादव नामक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली. उसने पीपल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अब जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है.
जानकारी के अनुसार कैदी धीरेंद्र यादव चतरा जिले के प्रतापपुर थाना के बागरा गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम भोला यादव हैं. धीरेंद्र यादव को चतरा में ही मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वो चतरा जेल में बंद था. चतरा जेल में अधिक कैदी होने के कारण उसे हजारीबाग जेल में 28 जुलाई को शिफ्ट किया गया था. जहां जेल परिसर के अंदर पीपल के पेड़ पर धीरेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.