हजारीबाग, रामगढ़ः विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. इसके लिए रामगढ़ के बड़कागांव, रामगढ़ विधानसभा और हजारीबाग के अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके साथ ही मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है.
रामगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों से लेकर क्लास्टों तक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 बूथों पर चुनाव कराने के लिए हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. ये अपने साथ ईवीएम, वीवीपैट और अन्य मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हुए हैं.
बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा. इसके लिए आज सुबह से ही मतदान कर्मियों को रामगढ़ कॉलेज परिसर से बूथों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं सिद्धू कान्हू मैदान से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केरेडारी प्रखंड के पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से उनके कलस्टरों तक रवाना किया गया. केरेडारी प्रखंड के 4 क्लस्टर गोबदा, बुंडू, मनातू, लोहना है. वहीं, सीओ ने कहा कि वह इलाका चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण सुरक्षित मतदान और सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर से कलस्टर पर ले जाया जा रहा है जहां से उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा.