हजारीबाग: जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से एक पिकअप से 110 पेटी देसी शराब जब्त किया गया है. जबकि दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है. बरकट्ठा के पचाफेडी चौक स्थित सरकारी दुकान से शराब को लोड करके बिहार ले जाया जा रहा था. डीएसपी मनीष कुमार ने पीसी कर जानकारी दी है.
इसे भी पढे़ं:- ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की अनोखी पहल, 'मोहल्ला क्लास' चला कर बच्चों को दे रहे शिक्षा
पुलिस ने पिकअप वाहन से 110 पेटी देसी शराब को किया जब्त, दो गिरफ्तार
हजारीबाग में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से एक पिकअप से 110 पेटी देसी शराब जब्त किया है. जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
डीएसपी ने बताया गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पचाफेडी चौक से सरकारी दुकान से एक पिकअप में शराब लोड हो रही है जो बिहार जाएगी. विशेष टीम गठित कर जीटी रोड से पिकअप सहित शराब को जब्त किया गया है. स्कॉट कर रहे एक कार को बरही स्थित टॉल प्लाजा के पास से पकड़ा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है कि सरकारी दुकान से इतनी शराब कैसे लोड हुई. इस सबंध में सरकारी दुकान के अनुज्ञप्ति लक्ष्मण साव और सेल्समैन राजेश राम को भी अभियुक्त बनाया गया है. कांड संख्या 39/20 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.