हजारीबाग: अवैध शराब के खिलाफ बरही प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है. इसी क्रम में बरही थाना अंतर्गत पड़रिया जंगल में अवैध रूप से संचालित एक देसी शराब भट्ठी को बरही थाना पुलिस ने ध्वस्त किया है. कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया.
अभियान लगातार जारी रहेगा
इस छापेमारी अभियान के दौरान पड़रिया के जंगल में छिपाकर रखा गया करीब 400 किलोग्राम जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि अवैध शराब भट्ठी संचालकों की खैर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.